Sunday, March 16, 2014

होली के रंग

लाल,हरा,नीला और पीला

रंग लगाए कुछ ऐसा
मन का मैल,नफ़रत
आपसी भेद- भाव
सब मिटे
रंग चढ़े इस होली में कुछ ऐसा

चेहरों पर लिखी जात-पात
ऊँच-नीच,आम और खास के
रंगों में बंधी दुनिया
होली के पर्व में लगाए सब को रंग एक जैसा

होली में रंगे मन सुनहरे फूल
कैसर के रंग जैसा
रंग चढ़े इस होली में कुछ ऐसा

नए साल की दस्तक

 याद करो, वह साल का समय, जब भविष्य दिखाई देता है एक खाली कागज़ की तरह, एक साफ़ कैलेंडर, एक नया मौका। गहरी सफेद बर्फ पर, तुम वादा करते हो नए ...