Friday, April 12, 2024

मेहरम

चुप ने ऐसी बात कही

खामोशी में सुन  बैठे

 साथ जो न बीत सके

हम वो अँधेरे चुन बैठे

कितनी करूं मैं इल्तिजा

साथ क्या चाँद से

दिल भर कर आँखे थक गया

फिर भी ना रो पाये हम


जुड़  ना पाये बाद तेरे

टुकड़े दिल के रखूँ क्या

याद तेरी कोई बात नहीं

लफ्ज़ों में मैं लिखूं क्या?

छाँव थी तेरे साथ की

बेरहम धुप ने 

राख किया। 


बाबा नीम करोली की कहानी – उनके चमत्कार

 बाबा नीम करोली की कहानी 1. बचपन और संन्यास बाबा का जन्म लक्ष्मी नारायण शर्मा के नाम से लगभग 1900 में उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में एक ब्राह्म...