Tuesday, February 27, 2018

फैसला


पंचायत के बीच में बैठी शारदा शर्म के मारे अपना सर नीचे किए बैठी हुई है उसने एक बार भी ये देखने की कोशिश नहीं की ये कौन लोग है जो उसके लिए गए निर्णय पर अपना पंचायती फैसला थोपने रहे  है  शारदा का पति और बच्चे उसे ऐसे देख रहे है, जैसे उसे आखरी बार देख रहे है, इसके बाद  वो उससे कभी नहीं मिलिगे I

पंचायत ने फैसला लिया शारदा अपने प्रेमी के घर में ही रहेगी वो घर का सारा काम- काज करेगी और उसके प्रेमी की  पत्नी और बच्चों की सेवा करेगी, ये पंचायत का फैसला था  जिसे शारदा और उसके प्रेमी को मानना ही था, ये तो शुक्र है ये दोनों खप पंचायत या किसी ऐसे रूढ़िवादी गाँव में नहीं रहते जहाँ शादीशुदा होकर भी गैर आदमी –औरत से संबंध रखने पर गाँव से निकला या जान से मर दिया जाता I



शारदा और उसका प्रेमी (मोहन)  दोनों एक दूसरे को देखते है और सब कुछ के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते है, दोनों पहले से शादीशुदा है दोनों ही के तीन-तीन बच्चे है एक ही गाँव में रहते है और प्रेम में पड़ गए, दोनों ने एक साथ रखने का फैसला लिया और शारदा अपना घर, पति और बच्चे छोड़ मोहन के साथ उसके घर आ गई

शारदा, मोहन और पंचायत ने अपना-अपना फैसला लिया I एक दिन  किसी ने शारदा के बच्चों से पूछा तुम्हारी माँ कहा है? उनका जवाब था “ वो मर गई” ये
बच्चों का फैसला था



रिंकी


Tuesday, February 20, 2018

End Tuberculosis by 2030


The world health organization (WHO) provided estimated figure of tuberculosis reported cases in the world is 2.79 million in 2016. The figure of Bihar TB cases 115,400,000 which in high in number, a state with 3rd largest population in the country have huge figure of tuberculosis cases which are reported in private and public hospitals  many  cases are still unreported or identified because people don’t know about their health condition. Revised National Tuberculosis program ( 1997) emphasis  on cure of Tuberculosis, to achieve the envisaged outcome of the  program me  effective steps been taken by the center and state government to eliminate the disease , but due to many factors and for reason TB still is the disease which is not taken seriously or community. India has placed number one in the world for deaths from tuberculosis: 423,000 TB patients died in the year 2016.

The question is why people are dying of TB there are several know reason which are directly dependable for the death of people from the curable disease. My experience in working with the marnalize community provided the glimpse the rationale of the unreported or unidentified cases of TB.Though the national health mission programme is being implemented across the country but reach to the patient is still limited, especially in the state like Bihar where one Primary health Center are constructed at Block level population with more than 200000, In each hospital hardly one or two doctors available for the patients with the given capacity of the hospitals it really very tough to handle huge population.

TB is also consider as social stigma people usually hide the fact they are suffering with the TB, because everyone knows the fact Tuberculosis is caused by bacteria that spread from person to person through microscopic droplets released into the air. This can happen when someone with the untreated, active form of tuberculosis coughs, speaks, sneezes, spits, laughs or sings that why is affected person tend to hide. The another reason for high number of TB patient is delay in early detection of the disease in far remote villages people prefer local registered local practitioner for meager health problems until the condition become worse they do not consult to the doctor. Reason and factors are endless which leads death form TB.

 To prevent death form tuberculosis a ministerial meeting called on 15th & 16th March 2017 in Delhi with the objective of to end TB in south-east Asia by 2030. It shows the political willingness and commitment of the state know it needs to accelerate the work at village level where from the patient belongs.

A focused approach need to be develop for elimination of TB same like government planned for elimination of polio by introducing polio week every month and total vaccination programme. To deal with the grim situation and make people informed and aware towards TB disease social behavior communication change approach needed to imply at community level.


Saturday, February 17, 2018

आंख मारने वाली लड़की


अपने आँखों से कई लोगो को दीवाना करने वाली लड़की “ प्रिया प्रकाश वारियर्” विल्कुल किसी वायरस की तरह नौजवानों के बीच चर्चित हो गई है, प्रिया के  आंख से इशारे करनेवाला विडिओ इतना पसंद किया जा रहा है , जितना की  श्रीमान प्रधानमंत्री जी के पकौड़े की प्रशंसा करने के बाद पकौड़ो को भी नहीं हुई I

ताज़ा खबर है की अभिनेता ऋषि कपूर भी प्रिया के दीवाने बन गए है, प्रिया सबसे ज्यदा सर्च की जाने वाली हस्ती बन गई हैI सनी लिओनी, कटरीना,सलमान और शाहरुख जैसे लोकप्रिय हस्तियों को पीछे छोड़ एक १८ साल की सुदूर केरला की  नई अभिनेत्री ने ऐसा क्या कर दिया की वो रातो- रात इतनी चर्चित हो गई?

प्रिया की अभिनीत गाने में केवल २४ सेकंड में ऐसा क्या हुआ की पूरा भारत “ नीरव मोदी” के घोटाले को भूलकर आँखों के इशारे देखने में व्यस्त हैI वो है किसी लड़की का खुले आम आंखे मारने और खुलकर इशरो में प्यार का इजहार करना जो भारतीय दर्शक और नौजवानों के लिए बिलकुल नया अनुभव है, इतना नया की कुछ तो पगला गए हैI वैसे प्रिया पहली नहीं है जो आंख मरकर लोकप्रिय हुई है, कुछ लोग आंख मरकर अपना सामान बाज़ार में धरले से बेच रहे हैI  वैसे आंख मरना या आँखों से इशारे करना सभ्य इन्सान की पहचान नहीं मानी जाती है, अगर कोई लड़का किसी लड़की को आंख मारे या इशारे करे तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है ,अगर हम समझे तो आँखों से इशारे करना सामाजिक तौर पर मनाही है  अगर कोई ऐसा करता है तो उसे बुरा या असभ्य माना जाता है, लेकिन एक और बात है जो हम सब जानते है जिस चीज़ के लिए माना किया जाता है उसे जानने और करने में बहुत मज्जा आता हैI मानव इतहास की शुरुआत नियम तोड़ने से ही हुई है (बाइबिल) के अनुसार इव और अदम ने सेब खाया I प्रिया का आंख मरना भी उसी तरह है एक लड़की खुलेआम परदे पर समाज मे निषेध माने जानेवाले  काम को कर रही है इसलिए लोग खासकर युवा अपने आप को आसानी से जोड़कर देखते हैI अक्सर होता अगर हम नियम नहीं तोड़ पाते या किसी चीज़ का विरोध नहीं कर पाते तो जो ऐसा कर रहा होता है उसे अपना हीरो मान लेते है, प्रिया भी ठीक उसी हीरो की तरह बन गई हैI



रिंकी

Wednesday, February 14, 2018

कैद



मैं कैद हूँ तेरे आँखों में
रिहाई नसीब ना हुई
तुम चले गए मेरी जिंदगी से
मुझे जुदाई भी नसीब ना हुई
मैं कैद हूँ, सियाही से लिखे शब्दों की तरह
जो दिल के कागज़ पर लिखे है
ना ही मिटाए जा सकते है
ना तो हटाये

Rinki

Sunday, February 4, 2018

लोकतंत्र का ड्रामा देख

विदुर से नीति नहीं
चाणक्य चरित्र कहां
कुर्सी पर जा बैठे हैं

शकुनी-से मामा देख
कान्हा धनकुबेरों की
कोठियों में छुप गए
रो रहा खड़ा बेचारा
गली में सुदामा देख

आपस में हाथापाई
संसद अखाड़ा बनी
रोजाना ही हो रहा है
हो-हल्ला हंगामा देख
जन गण मन...
अधिनायक की जय बोलें
धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र
का ड्रामा देख
-
हलचल हरियाणवी
[हलचल हरियाणवी के चौके-छक्के, अर्पित प्रकाशन]

नए साल की दस्तक

 याद करो, वह साल का समय, जब भविष्य दिखाई देता है एक खाली कागज़ की तरह, एक साफ़ कैलेंडर, एक नया मौका। गहरी सफेद बर्फ पर, तुम वादा करते हो नए ...