Friday, May 11, 2018

दोस्त पुराने


न जाने कितने दिनों के बाद
कुछ दोस्तों से मुलाकात हुई
मैं देखती उन्हें
छूती उन्हें
आँखों से पढ़ती
यादों के पन्नों को
उंगलियों को
गीली कर पन्ने-पन्ने दर
पलटती रही



घर की अलमारी में
रखी
पुरानी किताबों

कुछ इस तरह
आज बात हुई



रिंकी


No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting My Blog. Do Share your view and idea.

कैंची धाम बनाने की कहानी | बाबा नीब करोरी महाराज की दिव्य लीला

  कैंची धाम , उत्तराखंड में स्थित एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल है, जो बाबा नीब करोरी महाराज की कृपा और चमत्कारों से जुड़ा हुआ है। यह धाम आज ...