Thursday, December 6, 2018

पहले प्यार की याद


पहले प्यार की याद
चुभते है शूल की तरह
वो प्यार जिन्दा है आज भी
पत्थर में खीचें लकीर की तरह

प्यार होने या न होने मे
फर्क बस इतना था
जब वो था तो,मैं नहीं था
जब मैं था वो नहीं

प्यार के देहलीज के लकीर पर
हम दोनों खड़े रहे
सुबह से शाम तक परछाई बदली
हम खड़े रहे ठुठे पेड़ की तरह

मौसम बदले
हम खड़े रहे
समाज की तरफ देखते
उनकी सहमति के लिए

आज हम दोनों टकरा गए
आमने-सामने
अजनबी सा चेहरा लिए

Rinki



No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting My Blog. Do Share your view and idea.

असली परछाई

 जो मैं आज हूँ, पहले से कहीं बेहतर हूँ। कठिन और कठोर सा लगता हूँ, पर ये सफर आसान न था। पत्थर सी आँखें मेरी, थमा सा चेहरा, वक़्त की धूल ने इस...