Thursday, April 25, 2013

परिवार सही संस्कार देने की ज़िम्मेदारी ले


अखबारों के हर एक कोने मैं किसी की लुटती लाज़ की खबर छपती है,विकृत समाज की खबर छपती है,हर कोई पूछ रहा है दोषी कौन है अगर दोषी मिल जाता है तो कानून से सजा की मांग करता है और इससे जायदा  सोचने समझने की कोशिश नहीं करता क्यूंकि हमारे पास इन सब घटनाओ के लिए ज़िम्मेदार कारणों की जानकारी पहेले से ही  है जैसे फिल्म,लडकियों के पहनावा और बहुत कुछ ऐसा जिसमे  हम लोगो का कोई लेना देना नहीं होता हम सिरे से इन सब घटनाओं की ज़िम्मेदारी लेने से भागते है क्यूंकि पुरुष प्रधान समाज कैसे किसी पुरुष के खिलाफ कारवाही करे ,किसी लड़की का यौन शोषण हो तो कही पंचायत  लडकियों के  जीन्स पहनना,मोबइल इस्तमाल करने मैं प्रतिबन्द लगा देता है,समाज और जंगल का फर्क यही समझ आता है अदि जंगली जानवर इन्सान का शिकार करने लगे तो उसे मार दिया जाता है पर हमारे समाज में कोई दरिंदा हो कर किसी महिला का शोषण करे तो समाज उस महिला को पहले सजा देती है उसके चरित्र पर टिप्पणी कर,हमारे घर मैं भी दो तरह से लालन –पालन होता है लडकियों के लिए सीमायें तय है लडको के लिए नहीं हम समाज को आदर्श नारी देना चाहते है लड़की अच्छी –बुरी होती है लड़के हर तरह से स्वीकृत  है इसी तरह की मापदंड की निति एक को  दब्बू और दुसरे को उदण्ड बनती है,क्यों नहीं हम ऐसे लोगो का समाजिक स्थर पर बहिष्कार करे जो दरिंदगी की हद को पर करने की कोशिश करे.

No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting My Blog. Do Share your view and idea.

असली परछाई

 जो मैं आज हूँ, पहले से कहीं बेहतर हूँ। कठिन और कठोर सा लगता हूँ, पर ये सफर आसान न था। पत्थर सी आँखें मेरी, थमा सा चेहरा, वक़्त की धूल ने इस...