Tuesday, April 8, 2014

भाषा ख़ामोशी की



शब्द तूफान न ला दे
शायद इसी डर से हर इंसान
अपनी ज़िन्दगी में खमोशी ओढे खड़ा है

ख़ामोशी है या गहरे मन के
कोने में दबा कोई दर्द छिपा है
जो चुप-चाप रह कर छुपने की
कोशिश  कर रहा  है

शब्द शून्य बन गए तो क्या
मेरे भीतर अभी भी भावनाओ का

लावा सा बहा रहा है

3 comments:

  1. शब्द इसीलिए महान होता है
    कभी भावनाओ को तो कभी रिश्तो को पिरोता है
    ना जाने कितने लोग इन शब्दो के सहारे ही दूसरो को अपना सब कुछ सोंप देते है
    फिर भी लोग इन्ही शब्दो के सहारे ना जाने कितने लोगो का दिल तोड़ देते है
    मत घबराना तुम जब कोई तुमसे ऊंचे शब्दो का प्रयोग करके डराये
    बस एक हलकी सी मुस्कान के साथ तुम उतने ही हलके शब्दो से उसको समझा देना
    इन शब्दो का सही अर्थ जिसने है जाना
    वही कर रहा है सबको अपना दीवाना।
    वही कर रहा है सबको अपना दीवाना .................................................

    ReplyDelete
    Replies
    1. मोहित जी बहुत धन्यवाद आप के शब्द किसी को भी लिखने के लिए प्रेरित कर सकती है

      Delete

Thanks for visiting My Blog. Do Share your view and idea.

नए साल की दस्तक

 याद करो, वह साल का समय, जब भविष्य दिखाई देता है एक खाली कागज़ की तरह, एक साफ़ कैलेंडर, एक नया मौका। गहरी सफेद बर्फ पर, तुम वादा करते हो नए ...