Tuesday, June 27, 2017

चाँद


ऐ चाँद तू है क्या?

कोई तुझे मामा कहता

किसी को लगे महबूब सा

चाँद बता तेरा मेरा रिश्ता क्या?

 कभी ईद का चाँद

कभी चोधावी का चाँद

और कभी करवा चौथ का चाँद


ऐ चाँद बता तेरा जात,धर्मं और पहचान क्या?

ऐ चाँद तू है क्या?


Rinki

No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting My Blog. Do Share your view and idea.

नए साल की दस्तक

 याद करो, वह साल का समय, जब भविष्य दिखाई देता है एक खाली कागज़ की तरह, एक साफ़ कैलेंडर, एक नया मौका। गहरी सफेद बर्फ पर, तुम वादा करते हो नए ...