हे पर्थ
याद रख
ये बात
करता भी
तू है
भरता भी
तू है
भोगता भी
तू है
मैं तो शुन्य हूँ
जिसे समझ पाना
तेरे बस की बात नहीं
तू काटे पेड़
दूषित करे जल
उजड़े धरती अपनी
जला दी तूने धरती सारी
और पूछाता है
मुझसे तू की, मैं कहाँ हूँ
प्रकृति अपने नियम
से चलती है
बरसती, जलती,हवा हो तेज़ उडती
तू चाहता है प्रकृति को काबू करना
अगर वो संतुलन बनाने की लिए
रूद्र हो जाए
तो तू कहता है
इश्वर तू ने क्या किया
एक बात मैं फिर कहता हूँ
करता भी तू है
भरता भी तू है
भोगता भी तू है
रिंकी
No comments:
Post a Comment
Thanks for visiting My Blog. Do Share your view and idea.