Everyone does have a book in them. Here is few pages of my life, read it through by my stories,poetry and articles.
Tuesday, January 30, 2018
Friday, January 26, 2018
Wednesday, January 24, 2018
Sunday, January 21, 2018
Tuesday, January 16, 2018
ब्लॉगर और अपरिचित लेखको के रचना को “कचरा साहित्य” के नाम से पहचाना जाता है..
साहित्य बहुत व्यापक और
विस्तृत शब्द है, एक विशाल समुंदर के समान जिसकी गहराई और छोर नापना कठिन है वो हर इन्सान जो लिखने में रुचि या कहे
लिखने की हिम्मत रखता है,वो हिंदी साहित्य में अपना छोटा सा योगदान देना चाहता है
या हिस्सा बनना चाहता हैA
कुछ दिनों पहले साहित्य की गरिमा को धूमिल करने वाला एक नया शब्द से मेरा परिचय
हुआ “ कचरा साहित्य “ ये वो शब्द है जिसे शब्दकोश में ढूँढना बेवकूफी होगी इस
शब्द का मतलब जानने के लिए गूगल बाबा के शरण में जाना होगा तब भी शायद ही कचरा साहित्य का ठीक मतलब मिल पाए A
इसे ऐसे समझा जा
सकता है, वो तमाम शौकिया या कहे मजबूर लेखक बिलकुल मेरे और आपके तरह जिनके पास ऐसा
कोई प्लेट फार्म/स्थान उपलब्ध नहीं है, जहाँ वो अपनी लिखी हुई रचना कविता,कहानी,लेख
और विचार को समाज से साझा कर सके, क्योंकि हम जैसे लोग भारत के गली-कुचो में रहते
है, हम जैसे लोग ऐसे परिवार से आते है जिनका साहित्य पृष्ठभूमि नहीं होता हैA हम जैसे लोगो को उत्कृष्ट साहित्यकार हय
की दृष्टि से देखते है और हमारे द्वारा लिखे जाए काम को “कचरा साहित्य” के नाम से
पुकारते हैA
जब पहली बार इस शब्द
को सुना तो मन अन्दर से विचलित हो गया ये सोचकर की कैसे कोई किसी के लेखन को कचरे
जैसा रद्दी समझ सकता है, पर बात इतनी छोटी नहीं है देश के हिंदी के महान लेखक
जिनकी पहुँच अख़बार, प्रकाशन और सीमांत वर्ग के साथ है उनके लिए सफल लेखक बनना आसान
होता है, बनस्पत हम जैसे ब्लॉगर,सोशल मीडिया के दूसरे मंच पर लिखने वाले लोगों के
मुकाबले A
आपने भाई-भतीजा बाद
के बारे में सुना होगा इस विषय पर फिल्म इंडस्ट्रीज़ में जोर-शोर से चर्चा होती रही
है, भाई-भतीजाबाद सिर्फ फिल्म इंडस्ट्रीज़ में ही नहीं राजनीति, छोटे बड़े ऑफिस,इंडस्ट्री
आदि जहाँ भी ये चल जाए देखने को मिल जाता हैA कभी-कभी लेखक वर्ग में भी भाई-भतीजाबाद पाया जाता है, हर उस लेखक को
सहरना और प्रोत्साहन मिल जाता हैA
जो किसी नमी व्यक्ति
या परिवार से तालुक रखते हैA हम
जैसे लोग ब्लॉग,अखबार,पत्रिका और प्रकाशन ऑफिस के चक्की में अपना सर घुसाए परेशान
होते रहते हैA
रिंकी
Sunday, January 14, 2018
पतंग और डोर
पतंग
नापने आसमान
का छोर
ज़मीन छोड उड़
चली
गगन की ओर
बांध अपने-आप
को एक डोर
हवाओ पर सवार
मडराती, अपने-आप
पर इतराती
उड़ रही
चिडियों के संग
वो नीली- हरी
पतंग
क्या हो अगर
टूट जाए डोर
आसमान से ज़मीन
पर आ गिरे वो
मिट जाएगी
हस्ती
बिखर जाएगा
जीवन का हर उमंग
ये डोर है जो
साँस की
खुद पर और
अपनों पर विश्वास की
रिश्ते- नाते,
सपने और ज़िन्दगी में विश्वास की
टूटे अगर तो
पतंग और ज़िन्दगी
हो जाए खाक सी
ज़िन्दगी और
पतंग हर वक़्त बंधे
डोर संग
Thursday, January 4, 2018
असली–नकली
पकड़ो-पकड़ो,
चोर–चोर उस औरत के गले का चैन खींच रहा है पकड़ो उसे, माता जी आप ठीक तो है ना I अरे
खींच क्यूँ रहा है ले मैं ही इसे उतार कर दे देती, लेता जा माता जी आप ये क्या कहा
रही है?
अरे बेटा नकली
है, वो जोर से चिल्लाई लेता जा नकली माल,
आगे जा कर उस बाइक सवार से चैन फ़ेक दी, औरत ने दौड़ कर चैन उठा लिया और फिर
अपने गले में पहन लिया, अरे माता जी आप क्यूँ परेशान होती है नकली चैन के लिए
वो
बोली, तुझे क्या मैं पागल देखती हूँ? जो नकली सोने की चैन पहनुगीI
वो देर तक
सोचता रहा नकली और असली के बारे में....
रिंकी
Subscribe to:
Posts (Atom)
नए साल की दस्तक
याद करो, वह साल का समय, जब भविष्य दिखाई देता है एक खाली कागज़ की तरह, एक साफ़ कैलेंडर, एक नया मौका। गहरी सफेद बर्फ पर, तुम वादा करते हो नए ...
-
तूने खूब रचा भगवान् खिलौना माटी का इसे कोई ना सका पहचान खिलौना माटी का वाह रे तेरा इंसान विधाता इसका भेद समझ में ना आता धरती से है इसका ना...
-
तू खुद की खोज में निकल तू किस लिए हताश है, तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है जो तुझ से लिपटी बेड़ियाँ समझ न इनको वस्त्र तू ये बेड़ियां प...
-
मेरे सपनो को जानने का हक रे क्यों सदियों से टूट रही है इनको सजने का नाम नहीं मेरे हाथों को जानने का हक रे क्यों बरसों से खली पड़ी हैं इन्हें...