Thursday, March 26, 2020

मेरा यार है रब वरगा

मेरा यार है रब वरगा
दिलदार है रब वरगा
मेरा यार है रब वरगा
दिलदार है रब वरगा

इश्क़ करूं या करूं इबादत
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इक्को ही गल आइ ..
अलिफ़ अल्लाह अलिफ़ अल्लाह
अलिफ़ अल्लाह..
मैं मंदिर क्यूँ जावा
मेरा यार खुद है
मैं मस्जिद क्यूँ जावा
मेरा यार खुद है
मैं मंदिर क्यूँ जावा
मेरा यार खुद है
मैं मस्जिद क्यूँ जावा
मेरा यार खुद है
मेरे पैरों में भागरा
साँसों में टापे टापे
मैं इश्क तराने गाऊं चप्पे चप्पे
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इक्को ही गल आइ ..
अलिफ़ अल्लाह अलिफ़ अल्लाह
अलिफ़ अल्लाहहू..
वोह नूर का झरना है
मैं प्यास पुरानी
मैंने आँख गटक लिया
उस हुस्न का पानी..
वोह नूर का झरना है
मैं प्यास पुरानी
मैंने आँख गटक लिया
उस हुस्न का पानी..
उसे तकते तकते उम्र गुजारूं
कोई और ख़याल जो आये झट से उतारूं
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इक्को ही गल आइ ..
अलिफ़ अल्लाह अलिफ़ अल्लाह
अलिफ़ अल्लाहहू..
मैंने इश्क़ इतर पहना
मैं ख़ुशबू ख़ुशबू
अब वोही महकता है, मेरे भीतर हर सु
मैंने इश्क़ इतर पहना
मैं ख़ुशबू ख़ुशबू
अब वोही महकता है, मेरे भीतर हर सु
मेरे पैरों में भागरा
साँसों में टापे टापे
मैं इश्क तराने गाऊं चप्पे चप्पे
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इक्को ही गल आइ ..
अलिफ़ अल्लाह अलिफ़ अल्लाह
अलिफ़ अल्लाहहू..
Prasoon Josi

No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting My Blog. Do Share your view and idea.

नए साल की दस्तक

 याद करो, वह साल का समय, जब भविष्य दिखाई देता है एक खाली कागज़ की तरह, एक साफ़ कैलेंडर, एक नया मौका। गहरी सफेद बर्फ पर, तुम वादा करते हो नए ...