Friday, August 5, 2022

हाइकू- दूरी

 न साथ तेरा 

ये हमेश की दूरी 

ख़ामोशी मेरी। 


खाली कमरा 

साथ-बात अधूरी

मज़बूरी तेरी। 


तड़पता मैं 

सिसकती रही तू 

बेबस हम। 


टूटे सपने 

आज़ाद हुआ तू 

ज़िद्दी  ज़िन्दगी। 


रिंकी 

No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting My Blog. Do Share your view and idea.

यह बगुलों का शहर है-जौन एलिया

 ऐ बेचैन मनो! यह ऐसा शहर है जहाँ लोग खुद ही कई रूपों में जीते हैं। यह बगुलों का शहर है — बाहर से सफ़ेद, भीतर से अलग। धरती धूल से भरी है, ...