Wednesday, July 31, 2024

राम नाम

 दोहे -


जीवन होगा दर्द मे , जब तक संकट काल।
संगत सच्ची सार है, विपदा गहरी टाल ।।१

बढी होड यश नाम की,मोल मिले है आज।
झूठा भी सांचा लगे , बहुमत बिकता ताज ।२

बेजोड़ हुऐ लोग थे , मीरां सह रैदास ।
बेबूझ नशा दिव्यता,रंगे थे विश्वास ।।३

तेरा मेरा बित रहा , शिथिल तरंग विचार ।
राम नाम मन भरा, अटका भीतर पार ।।४

कैसा मानव लोभ है, भरा सदा अंबार ।
रात दिवा पहरा लगा, भूला रस संसार ।।५

गर्ग विज्ञ!

No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting My Blog. Do Share your view and idea.

कैंची धाम बनाने की कहानी | बाबा नीब करोरी महाराज की दिव्य लीला

  कैंची धाम , उत्तराखंड में स्थित एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल है, जो बाबा नीब करोरी महाराज की कृपा और चमत्कारों से जुड़ा हुआ है। यह धाम आज ...