Saturday, November 2, 2019

अनजान सफर


नया तूफानी पहल की ललक
हाथ में  हिम्मत की मशाल
चेले हम अनजान सफर

पुराने  रास्तो पर वो चलते है
जिनकी कोई मंज़िल नहीं होती
वो जो सपने देखते है
अपने रास्ते बनाते मिटाते
निकल जाते है, अनजान सफर

गिरने से तो सब डरते है
खोने का भी डर सभी को है
गिरना और डरना सब सही
वो जो निकल पड़े है अपने सफर
चेले हम अनजान सफर

ये जिंदगी भी एक सफर है
अनजान रास्ते और लोग
सिखाते है कुछ मीठा और खट्टा
चखते रहो स्वाद रास्तो का
मज़बूत बनता है अनजान सफर 

रिंकी




1 comment:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार(०४ -११ -२०१९ ) को "जिंदगी इन दिनों, जीवन के अंदर, जीवन के बाहर"(चर्चा अंक
    ३५०९ )
    पर भी होगी
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का
    महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    आप भी सादर आमंत्रित है
    ….
    अनीता सैनी

    ReplyDelete

Thanks for visiting My Blog. Do Share your view and idea.

नए साल की दस्तक

 याद करो, वह साल का समय, जब भविष्य दिखाई देता है एक खाली कागज़ की तरह, एक साफ़ कैलेंडर, एक नया मौका। गहरी सफेद बर्फ पर, तुम वादा करते हो नए ...